Ads
[the_ad id='2538']

कावेरी वेलफेयर फाउंडेशन ने मनाया डॉटर्स डे

-अर्पित गुप्ता एडिटर

ग्वालियर-
ग्वालियर शहर की समाजसेवी संस्था कावेरी वेलफेयर फाउंडेशन ने डॉटर्स डे मनाया।बेटी के जन्म पर रोक न लगाओ,बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ,उसके जन्म होने पर खुशियां मनाओ यदि समाज को शिक्षित करना है तो सबसे पहले बेटियों को शिक्षित करो यह बात मुख्य अतिथि पार्षद वार्ड क्रमांक 9 श्रीमती अनीता रामू कुशवाह ने कही।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रामू कुशवाह जी उपस्थित रहे|यह कार्यक्रम डॉटर्स डे के उपलक्ष्य में किला गेट स्थित सरस्वती कन्या उ.मा. विद्यालय में मनाया गया।सरस्वती वंदना के साथ गीत से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई एवं बेटियों द्वारा नृत्य प्रस्तुति की गई|कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष श्रीमती हेमलता राव,सचिव श्रीमती पूर्णिमा अग्रवाल,कोषाध्यक्ष कंचन,कार्यक्रम संयोजक श्री हैरी गुप्ता,श्री मनोज कुशवाह,श्री रवि कुशवाह,श्री नीरज कुशवाह,सरिता कुशवाह,प्राचार्य उर्मिला शर्मा जी एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp