Ads
[the_ad id='2538']

कमलनाथ ने सभी जिला अध्यक्षों शहर और ग्रामीण को लिखा पत्र,बोले चुनाव में सत्ता के एजेंट की तरह काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की करें लिखित शिकायत

कमलनाथ ने सभी जिला अध्यक्षों शहर और ग्रामीण को लिखा पत्र,बोले चुनाव में सत्ता के एजेंट की तरह काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की करें लिखित शिकायत

पंचायत और निकाय चुनाव में सत्ता के एजेंट की तरह काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की लिखित शिकायत करने के लिए कहा।

कई अधिकारी और कर्मचारियों की विधि विरुद्ध काम करने और सत्ताधारी दल के प्रत्याशियों को जिताने की शिकायतें आई हैं कमलनाथ के पास।

शिकायत में लिखना होगा अधिकारी का नाम पदनाम और उसकी पदस्थापना की जगह और जिला।
जिला अध्यक्ष शहरी और ग्रामीण सीधे कमलनाथ को करेंगे शिकायत।

चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी को बनाया पीसीसी में चुनाव शिकायत प्रभारी।

कमलनाथ ने शिकायत करने के लिए विशेष ईमेल जारी किया। knathelectioncomplaints@gmail.com

मोबाइल व्हाट्सएप नंबर 94259 83398 पर भी कर सकते हैं शिकायत।

यह शिकायत है सीधे कमलनाथ के पास पहुंचेंगी।
साक्ष्यों के साथ जिला अध्यक्ष भेजेंगे अपनी शिकायत।

14 महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर सत्ता का दुरुपयोग करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर की जाएगी कार्रवाई।

जनता करेगी लोकतंत्र की हत्या करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का इंसाफ।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp