सूने घर मे अज्ञात बदमाशों ने बोला धाबा लाखों की चोरी
उत्तर प्रदेश इटावा भरथना कोतवाली पुलिस के भोर होते ही उस समय होश उड़ गए जब बीती रात अज्ञात बदमाशों ने भरथना बकेबर ओवरब्रिज के नीचे बने मोती मन्दिर लंगूर की मठिया के बराबर में सूने पड़े एक घर के ताले तोड़ अज्ञात बदमाशों ने लक्खी चोरी की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी भरथना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा अन्तर्गत भरथना बकेबर ओवरब्रिज के नीचे बने मोती मन्दिर लंगूर की मठिया के बराबर में सूने पड़े गोलू पुत्र चन्द्र प्रकाश यादव के घर मे अज्ञात बदमाश किसी रास्ते से छत पर पहुँच गये और छत पर ताला बन्द लोहे के जाल का ताला तोड़कर घर मे उतर गए और घर के कमरों में रखी अलमारी बक्सों से सौने चांदी के आभूषण नगदी व एक बाइक टीवी आदि कीमती कपड़े चुरा कर चम्पत हो गये घटना की जानकारी देते हुए गोलू की बुजुर्ग माँ शांति देवी ने बताया कि बीती देर शाम कस्बा में रह रही बेटी के घर चली गयी थी। रात अधिक होने के कारण वह घर नही लौट सकी इसी रात अज्ञात बदमाशों ने छत पर लगे ताला बन्द लोहे के जाल को खोलकर घर में घुस गए और घर में रखी नगदी व बहु के सौने चांदी के आभूषण कीमती कपड़े टीवी एक मोटरसाइकिल आदि कीमती कीमती सामान चुराकर बदमाश भोर होने से पहले चम्पत हो गये।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची भरथना पुलिस ने चोरी की जांच पड़ताल करते हुए देखा कि घर की छत पर बदमाशों देशी शराब का एक क्वाटर मौके पर छोड़ गए है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
*रामकुमार राजपूत*
*ब्यूरो रिपोर्ट*
*इटावा उत्तर प्रदेश*
*मो-9411242039*