एमपी में 1 जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल, टीवी और ऑनलाइन पढ़ाई रहेगी जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश में 1 जुलाई से स्कूल नहीं खुलेंगे। कोरोना की संभावित लहर को देखते हुए शिवराज सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। मंत्री समूहों के साथ हुई बैठक में तय किया गया है कि फिलहाल ऑनलाइन और टीवी के माध्यम से ही छात्रों को पढ़ाया जाएगा। वहीं वाट्सअप के माध्यम से पाठ्य पुस्तक के आधार पर छात्रों को वर्कशीट उपलब्ध कराए जाएंगे।
स्कूल खोले जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 जुलाई से स्कूल नहीं खोले जाएंगे। कोरोना की संभावित लहर से बच्चों को बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने के संबंध में अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे।
इसके साथ ही स्कूल शिक्षा से संबंधित केन्द्रीय मंत्रियों से भी चर्चा करेंगे, अधिकारियों और विशेषज्ञों से भी इस मामले में चर्चा की जाएगी। सबसे सलाह करने के बाद ही प्रदेश में स्कूल खोलने का निर्णय लिया जाएगा।

thehind today
Author: thehind today

खबरें वही जो हो भरोसेमंद

thehind today

खबरें वही जो हो भरोसेमंद

thehind today has 3748 posts and counting. See all posts by thehind today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *