उप्र की प्रिया को मिली सपनो की नई उड़ान-द हिन्द टुडे न्यूज

कहते हैं जब कुछ करने की ठान लो तो नामुमकिन कुछ भी नही।ऐसी ही एक शख्सियत से हम आपको करायेंगे रूबरू।
दरअसल हम बात कर रहे हैं लखनऊ (उ.प्र.)की रहने वाली एक युवती प्रिया जैन जो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और फ्री लांसिंग की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।प्रिया जैन जी ने द हिन्द टुडे न्यूज से हुई खासबीत में बताया कि इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा न्यू एरा गर्ल्स इंटर कॉलेज, लखनऊ से की।इसके बाद इन्होंने ग्रेजुएशन (B.Sc) पायनियर मॉन्टेसरी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लखनऊ से किया और इसके बाद 2017 में मॉस कॉम्युनिकेशन (MJMC) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया और इस दौरान ही कॉलेज के बाद अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए(प्रिंट मीडिया) समाचार पत्र राहत टाइम्स, लखनऊ से इन्टर्नशिप करती रहीं।उन्होंने बताया कि कोर्स पूरा होते ही कई हिंदी अख़बारों में संपादन कार्य किया, निष्पक्ष प्रतिदिन समाचार पत्र, में भी उपसंपादक रहीं,इनकी योग्यता के चलते इन्हें इनके कॉलेज से खतीब-ए-अकबर अवॉर्ड से नवाजा गया जो कि उन पूर्व योग्य छात्रों को दिया जाता है,जो निरंतर पत्रकारिता की दिशा में काम कर रहे हैं।
ये बताती हैं कि इनके सपनों को नयी उड़ान तब मिली जब इन्हें अपनी योग्यता की वजह से दैनिक भास्कर जैसे प्रतिष्ठित अख़बार में उप संपादक के पद पर नियुक्त किया गया,इनकी रूचि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरफ भी हुई और 2018 से India Watch न्यूज चैनल पर वीडियो एडिटर के पद पर कार्य करने लगीं, यह यात्रा जारी रही और इन्होंने इसके बाद न्यूज़ट्रैक (अपना भारत)हिंदी वेब पोर्टल में वीडियो एडिटर के पद पर 2 साल तक कार्य किया और 2020 से फ्रीलांस वीडियो जर्नलिस्ट का काम कर रही है।इनकी प्रतिभा के चलते ये नए आयाम हासिल करती रहे ऐसी द हिन्द टुडे न्यूज कामना करता है।

thehind today
Author: thehind today

खबरें वही जो हो भरोसेमंद

thehind today

खबरें वही जो हो भरोसेमंद

thehind today has 3748 posts and counting. See all posts by thehind today

One thought on “उप्र की प्रिया को मिली सपनो की नई उड़ान-द हिन्द टुडे न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *