शहर की आकांक्षा को नोएडा में मिला राष्ट्र तेजस्विनी सम्मान 2023

ग्वालियर(अर्पित गुप्ता एडिटर)वो कहते है न कि जब ठान लिया है करने का तो फिर क्यों न मिले मंजिल।दरअसल हम बात कर रहे हैं ग्वालियर शहर की जानी मानी युवा कवियत्री आकांक्षा भटनाकर की।अभी हाल ही में कवियत्री आकांक्षा भटनाकर को मंगलमय इंस्टिट्यूट ग्रेटर नोएडा में संपर्क क्रांति परिवार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शक्ति शिखर सम्मेलन के कार्यक्रम में राष्ट्र तेजस्विनी सम्मान-2023 से नवाजा गया।जिसमें देश-विदेश से आए महान विभूतियों ने शिरकत की।

कार्यक्रम में विशेष रूप से पद्मश्री नलिनी व कमिलिनी जी(कथक नृत्यांगना-बनारस घराना),जयश्री अरोड़ा जी(फ़िल्म एवं टेलिविज़न अभिनेत्री),किरण सेठी जी(देश में लेडी सिंघम नाम से मशहूर)मौजूद रहीं।आपको बता दें कि युवा कवियत्री आकांक्षा भटनाकर एक काफी छोटी उम्र से कविताओ को लिखने व पढ़ने में रुचि रखती आई हैं।जिसके चलते उन्हें लगातार इस क्षेत्र में कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है।आकांक्षा भटनाकर ने ग्रेटर नोएडा में मिले राष्ट्र तेजस्विनी सम्मान 2023 के लिए कार्यक्रम आयोजक संस्था व अपने शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया है।

thehind today
Author: thehind today

खबरें वही जो हो भरोसेमंद

thehind today

खबरें वही जो हो भरोसेमंद

thehind today has 3823 posts and counting. See all posts by thehind today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *