ग्वालियर में 21को श्री श्याम गुणगान महोत्सव,कलकत्ता के कलाकार करेंगे श्याम बाबा का श्रृंगार,बाहर से आये कलाकार देंगे बाबा श्याम के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति
ग्वालियर(अर्पित गुप्ता एडिटर)ग्वालियर शहर में हारे के सहारे खाटू श्याम बाबा का दरबार आज 21 मार्च 2023 को अचलनाथ शीश महल,चेतकपुरी साइंस कॉलेज के सामने सजने जा रहा है।जिसमे बाहर से आये कलाकार बाबा श्याम के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति देंगे।जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में जानी मानी भजन गायिका उमा लहरी जी,शीतल पांडे,अतुल पारीक,ऋषिका ठाकुर अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे व अपनी मधुर आवाज से भक्तो को रिझाएंगे।वहीं बेहतरीन म्यूजिक नरेश म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा दिया जाएगा।
वहीं कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आप सभी लोग मोर पंख क्रिएशन के द्वारा यू ट्यूब पर देख सकेंगे।वहीं कलकत्ता से आये कलाकार बाबा का दिव्य व मनमोहक श्रृंगार करेंगे।आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ शाम ठीक 07:15 बजे से किया जाएगा और प्रभु इच्छा कर जारी रहेगा।आप सभी धर्मप्रेमी बन्धुओ व हारे के सहारे बाबा श्याम के भक्तों से अनुरोध है कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाये।सम्पूर्ण आयोजन में मुख्य भूमिका की रूप में बाबा के बेटे ग्वालियर हैं।