हिंदू महासभा के महामंत्री बड़े भाई के साथ नहर में बहे,सर्च ऑपरेशन में 15 घण्टे बाद एक शव मिला
ग्वालियर/ मुरैना। हिन्दू महासभा के ग्वालियर के जिला महामंत्री और उनके बड़े भाई मुरैना जिले में एक तेज बहाव वाली नहर के तेज बहाव में बह गए। बताया जा रहा है कि दोनों भाई एक शादी समारोह में शामिल होने ग्वालियर से मुरैना के लिए निकले थे उसी दौरान यह घटना हुई है। पन्द्रह घण्टे से ज्यादा का समय तक नहर में सर्चिग के बाद एक भाई का शव मिला है लेकिन दूसरे भाई का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
ग्वालियर जिले के हिंदू महासभा के जिला महामंत्री अपने बड़े भाई के साथ नहर में बह गए। 15 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी तलाश जारी है। अभी तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि भाई एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए ग्वालियर मुरैना के लिए निकले थे उसी दौरान यह घटना घटित हुई है। फिलहाल अभी तक पन्द्रह घण्टे से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन उनका अभी तक कोई पता नही चल सका है।