होली पर देवगढ़ पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही

मुरैना। देवगढ़ थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी के निर्देशन में अवैध शराब पर कार्यवाही करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी अरुण सिंह कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी ग्राम स्कूल का पुरा गुढ़ा चंबल व पटेल का पुरा गुढ़ा चंबल में अवैध शराब रखी हुई है। पुलिस ने तत्काल छापामार कार्यवाही करते हुए 17 पेटी अवैध शराब को बरामद किया। जिसकी कीमत 50 हजार रु बताई गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अरुण सिंह कुशवाह, सहायक उपनिरीक्षक राकेश गोयल, प्रधान आरक्षक मुकेश राजावत, गुल्टूराम, आरक्षक भरत परमार, चन्द्रवीर सिंह, दिलीप, गजेंद्र सिंह, विपिन सिंह, अभिषेक भदौरिया, आनंद सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

thehind today
Author: thehind today

खबरें वही जो हो भरोसेमंद

thehind today

खबरें वही जो हो भरोसेमंद

thehind today has 3823 posts and counting. See all posts by thehind today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *