कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त आशुतोष तिवारी पहुंचे दबोह,राव साहब गुर्जर के नेतृत्व में हुआ जोरदार स्वागत
भिण्ड/दबोह-मध्यप्रदेश ग्रह निर्माण व अधोसंरचना विकास मण्डल(कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त)आशुतोष तिवारी अपने लहार प्रवास के दौरान दबोह पहुँचे।जहां पर उनका नगर मण्डल महामंत्री राव साहब गुर्जर के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।यहां बता दें कि मण्डल महामंत्री राव साहब गुर्जर ने श्री तिवारी जी का स्वागत अपने कार्यालय पर दर्जनों कार्यकर्ताओ के साथ किया।मण्डल महामंत्री राव साहब गुर्जर एक सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता हैं जो कि मप्र भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व के लगातार सम्पर्क में हैं।