कॉंग्रेस आईटी सेल की बैठक सम्पन्न,सेक्टर व पोलिंग के हिसाब से दी जिम्मेदारी,भाजपा की कार्यशैली से असंतुष्ट एक दर्जन युवा समर्थक कॉंग्रेस में शामिल

भिण्ड/दबोह-कॉंग्रेस कार्यालय दबोह में शनिवार के दिन युवक कॉंग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अनिरुद्ध प्रताप सिंह के नेतृत्व में दबोह सेक्टर के आईटी सेल के जिम्मेदार पदाधिकारियों की बैठक संम्पन्न हुई जिसमे अनिरुद्ध प्रताप ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आईटी सेल कॉंग्रेस का एक महत्वपूर्ण संगठन है जिसके माध्यम से कॉंग्रेस की विचारधारा जन-जन तक पहुचती है उन्होंने आईटी सेल का विस्तार मंडलम व सेक्टर एवं बूथ स्तर तक नए नए युवाओं को अपने-अपने मंडलम सेक्टर व पोलिंग की जिम्मेदारी सोपते हुए किया उन्होंने कहा कि पदाधिकारी निडर होकर मजबूती से अपना कार्य करें आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया का अपना एक अलग महत्व है आप सभी पूर्ण जिम्मेदारी से अपनी-अपनी जगह पर आरएसएस व भाजपा को निर्भय होकर जवाब दे आगामी विधानसभा चुनावों में कॉंग्रेस की मजबूती हेतु सक्रियता से कार्य करे इस दौरान क्षेत्र में भाजपा की कार्यशैली से असंतुष्ट भाजपा के एक दर्जन युवा समर्थक भाजपा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल जिनमे मुख्य रूप से शिवम पचौरी,जय किशोर गुप्ता,जसबंत नामदेव,अमित विश्वकर्मा,अक्षय कुमार कुशवाह,राकेश कुशवाह,पंकज कुशवाह,सियाशरण कुशवाह,अंगद कुशवाह,प्रहलाद कुशवाह,प्रेमनारायण कुशवाह, गोलू कुशवाह,आदि लोग है।

भाजपा से विश्वास खत्म करती दिख रही है जनता

आज लहार क्षेत्र में दिनों दिन लोग भाजपा छोड़कर कॉंग्रेस में शामिल होते जा रहे है ऐसा लग रहा है जैसे जनता का पूरी तरह भाजपा से मोह भंग हो चुका है युवा पीढ़ी का तो भाजपा पर से विश्वास ही खत्म होता जा रहा है लहार क्षेत्र में युवा पीढ़ी अपना भविष्य कॉंग्रेस में देख रही है इन्हें लगता है कि लहार का विकास सिर्फ और सिर्फ कॉंग्रेस पार्टी या डॉ. गोविंद सिंह ही कर सकते है क्योंकि लहार भाजपा में गुटबाजी फैली हुई है लहार में भाजपा को अपना उम्मीदवार ही नहीं मिल रहा है जबकि कॉंग्रेस का चेहरा पहले से तय है ऐसे में लहार की जनता कॉंग्रेस पार्टी का समर्थन कर रही है इस दौरान भिण्ड जिला उपाध्यक्ष राजा भैया पाल,पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र खेमरिया,पुष्पेंद्र यादव,अनीश खान,विकास कौरव कसल,फरियाद खान,उदयभान बघेल,जीतू दौहरे,उमाकांत पाठक,राहुल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

thehind today
Author: thehind today

खबरें वही जो हो भरोसेमंद

thehind today

खबरें वही जो हो भरोसेमंद

thehind today has 3748 posts and counting. See all posts by thehind today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *