समर्थकों की भारी भीड़ में मना तुषमुल,रामू तोमर का जन्मदिवस
ग्वालियर। ग्वालियर में आज भाजपा के दो नेता पुत्रों ने अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति के बीच अपना जन्मदिवस मनाया। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा के बड़े पुत्र तुषमुल झा ने अपना जन्मदिवस निवास पर सुंदरकांड का आयोजन कर वृहद पैमाने पर मनाया। वहीं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के बड़े पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर रामू ने अपना जन्मदिवस अपने रेसकोर्स के बंगले पर सादगी से मनाया।जहां नेतापुत्र तुषमुल झा और रामू के जन्मदिवस के अवसर पर आज नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उन्हें शुभकामनाएं व बधाई देने के लिये उमड़ पड़ी।
तुषमुल झा ने अपना जन्मदिवस भोले का मंदिर स्थित निवास पर उनके शुभचिंतक व मित्र देर रात से ही केक, मालाएं और आतिशबाजी लेकर खुशी का इजहार करते दिखे। समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनको बधाई दी। इसी प्रकार केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के पुत्र देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर रामू ने अपने 29 रेसकोर्स रोड स्थित आवास पर मनाया। उनके भी बधाई देने वालों का तांता दिनभर आवास पर लगा रहा। समर्थकों ने केक काटकर और पुष्पहार पहनाकर उन्हें बधाई दी।