कमलाराजा में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा फेस पेंटिंग,पोस्टर और नारा लेखन के द्वारा एड्स जागरूकता कार्य्रकम आयोजित
ग्वालियर(अर्पित गुप्ता)दिनांक 16 जनवरी 2023 को मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश अनुसार राष्ट्रीय युवा दिवस 2023 के उपलक्ष में शासकीय कमलाराजा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय,ग्वालियर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना कि स्वयं सेविकाओं द्वारा फेस पेंटिंग,पोस्टर और नारा लेखन के माध्यम से एड्स जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उसके पश्चात एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.वीणा शुक्ला डॉ.कृष्णा सिंह और डॉ.संगीता सोमवंशी ने एड्स के प्रति छात्राओं को जागरूक करने हेतु रोकथाम के उपाय,एड्स से प्रति छात्राओं की भ्रमतियो को दूर किया,एड्स के फैलने के कारण और रक्तदान हेतु सेविकाओं को जागरूक किया।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एमआर कौशल के मार्गदर्शन में किया गया।स्नेहलता,आंचल कुशवाह,दीपाली कुशवाह,वैष्णवी मुद्गल,भारती मांझी,शालू साहू,चंचल अग्रवाल,याचना राजपूत,शिवानी राजोरिय,मानसी कुशवाह,सपना कुशवाह,अंकित धाकड़,रिंकी परिहार और धृति द्वारा फेस पेंटिंग के माध्यम से एड्स के प्रति जागरूक किया।