श्रीमंत सिंधिया ने मेला व्यापारियों से कहा टैक्स छूट मिल गई है,अब मेला का बंपर आयोजन होना चाहिए

ग्वालियर मेला में आरटीओ टैक्स छूट दिए जाने पर ग्वालियर मेला व्यापारी संघ ने श्रीमंत सिंधिया को भेंट किया आभार-पत्र, टैक्स छूट को 22 फरवरी तक जारी रखने का आग्रह

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान कहा कि ग्वालियर मेला में आरटीओ टैक्स में पचास फीसदी की छूट दिए जाने संबंधी आपकी मांग पूरी कर तत्संबंध में आदेश भी जारी हो गया है, अब व्यापारीबन्धु पूरे उत्साह के साथ मेला में अपनी दुकानें व शोरूम लगाएं, सरकार एवं वे स्वयं प्रत्येक स्तर पर मेला व्यापारियों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर हैं। श्रीमंत सिंधिया ने व्यापारियों से यह भी कहा कि ग्वालियर मेला का इस बार का आयोजन बंपर व ऐतिहासिक होना चाहिए।
श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने आए केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को आभार पत्र सौंपकर ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अनिल पुनियानी, सचिव महेश मुदगल एवं अन्य व्यापारियों ने कहा कि श्रीमंत सिंधिया के कर्मठ प्रयासों एवं सहयोग के चलते ही ग्वालियर व्यापार मेला में राज्य सरकार ने ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहन बिक्री पर आरटीओ टैक्स में पचास प्रतिशत छूट दिए जाने के संबंध में अधिसूचना जारी की है। पिछले दो वर्षों से ग्वालियर मेला नहीं लगने के कारण एवं बाजार में व्याप्त आर्थिक मंदी के चलते घाटा सहन कर रहे मेला व्यापारियों के लिए यह आरटीओ टैक्स छूट बूस्टर डोज का काम करेगी। टैक्स में यह रियायत प्रदान करने के लिए ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारीगण ने श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं राज्य सरकार के प्रति ह्दय से धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर ग्वालियर मेला प्राधिकरण के सचिव निरंजनलाल श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। मेला व्यापारी संघ द्वारा सौंपे आभार पत्र को ग्रहण करते हुए केंद्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने मेला व्यापारियों से कहा कि अब आरटीओ टैक्स में छूट दे दी गई है, लिहाजा अब पूर्ण उत्साह के साथ जल्द से जल्द सभी व्यापारीगण मेला में अपनी दुकानें, शोरूम व स्टॉल लगाने का काम पूरा कर लें ताकि ग्वालियर मेला समय से प्रारंभ हो सके। श्रीमंत सिंधिया ने पुनः दोहराया कि वे सदैव मेला व्यापारियों के साथ खड़े हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा या समस्या होने पर मेला व्यापारी संघ उनसे सीधे संपर्क कर सकता है। मेला व्यापारियों की प्रत्येक समस्या व मांग का तत्काल निराकरण किया जाएगा। मेला व्यापारी संघ ने यह भी आग्रह किया कि ग्वालियर मेला में आरटीओ टैक्स में छूट को 22 फरवरी तक जारी रखा जाए ताकि अधिकाधिक ऑटोमोबाइल व्यापारी एवं सैलानी इसका लाभ उठा सकें। श्रीमन्त सिंधिया ने उक्त मांग पर संवेदनशील ढंग से नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी के नेतृत्व में श्रीमंत सिंधिया का पुष्पहार पहना कर भव्य आत्मीय स्वागत-अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर मेला व्यापारी संघ के कल्ली पंडित, बब्बन सेंगर, अनुज सिंह, सुरेश हिरयानी, रामलखन गुर्जर, राजकुमार जैन, पूर्व पार्षद गुड्डू वारसी, डॉ. नरेश देव आदि उपस्थित थे। श्रीमंत सिंधिया से मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों की मुलाक़ात के समय पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।
मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी एवं सचिव महेश मुदगल ने सभी मेला व्यापारियों से आग्रह किया है कि वे मेला में अपनी दुकानें, शोरूम व स्टॉल लगाने का काम अतिशीघ्र पूर्ण कर लें ताकि मेला समय पर प्रारंभ हो सके।

thehind today
Author: thehind today

खबरें वही जो हो भरोसेमंद

thehind today

खबरें वही जो हो भरोसेमंद

thehind today has 3748 posts and counting. See all posts by thehind today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *