टीन,मिस एंड मिसेज गुजरात 2022 एवं किंग एंड क्वीन ऑफ इंडिया 2023(सीजन ३)का हुआ समापन
टीन,मिस एंड मिसेज गुजरात 2022 एवं किंग एंड क्वीन ऑफ इंडिया 2023(सीजन ३)का हुआ समापन
कलश,एकता,डॉ.नेहा,कशिश,जस्मी,अंजलि रही विजेता
सूरत-
शहर के होटल प्रिव्या में रविवार को सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन वाओ विंग्स फोर ड्रीम्स द्वारा करवाया गया।कार्यक्रम में सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में अनुष्का साहा,प्रकाश वाघेला,चित्रा,आर्यन कुमार एवं जुरी मेम्बर में सलोनी जैन,प्रेम गड़ा,सनी जैन आदि मौजूद रहे।वहीं कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में द लोकल कलाकार के फाउंडर गोविंदा उपस्थिति रहे।कार्यक्रम शुरु करने से पहले अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को कई चरणों से गुजरना पड़ा।जिसमें ट्रेडिशनल वियर राउंड,इंट्रोडक्शन राउंड,टैलेंट राउंड,फिटनेस राउंड ,प्रशन उत्तर राउंड आदि शामिल हैं।इस प्रतियोगिता में ४० से ज्यादा लोगो ने हिस्सा लिया।प्रतिभागियों में हेत्वी गजेरा,रूबी,मीरा, उर्वी,कौशिका,जीनल,दृती आदि थे। शनिवार को सभी प्रतिभागियों को ट्रेनिंग नीरजा कलावटिया द्वारा प्रदान कि गई साथ ही सभी प्रतिभागियों का फोटो शूट्स करवाया गया।ग्रैंड फिनाले रविवार के शाम से शुरू हुई जो की देर रात तक चली।कार्यक्रम में विश्वा अजुडिया द्वारा शानदार डांस की प्रस्तुती भी दी गई तथा संगीतकार कृशी भावसर द्वारा भी प्रस्तुति दी सभी उपस्थित लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया
ये रहे विजेता :
किंग ऑफ इंडिया :
विजेता :कलश जरीवाला
प्रथम उपविजेता :शुभम सिंह
द्वितीय उपविजेता :स्वागत लोहार
क्वीन ऑफ इंडिया :
विजेता :एकता रहेजा
प्रथम उपविजेता :शुभ्रिका चौरसिया
द्वितीय उपविजेता :सोनल खेमानी
मिस क्वीन ऑफ इंडिया(स्टार):
विजेता :अंजलि राठौड़
क्वीन ऑफ इंडिया (क्लासिक) :
विजेता :डॉ.नेहा पटेल
प्रथम उपविजेता :वृंदा अजूडिया
द्वितीय उपविजेता :बॉर्नविं मुंस
स्टार ऑफ इंडिया :
विजेता :कशिश मित्तल
प्रथम उपविजेता :रूपा गुप्ता
द्वितीय उपविजेता :वंशिका आहूजा
मिस गुजरात :
विजेता :जैस्मीन लथिया
प्रथम उपविजेता :परी सवज
द्वितीय उपविजेता :जिनल राणा
कार्यक्रम के अंत में प्रीति जैन के द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए व सभी का आभार व्यक्त किया गया।शो डायरेक्टर यश थोराट द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मीडिया पार्टनर के रूप में द हिन्द टुडे न्यूज सहयोगी रहा।पार्टनर्स में प्रेशा क्रिएशन,सर्केवाल्याम संगीत क्लास,एस.के इंवेस्टमेंट्स,कुदरत फिल्म,फोटोग्राफर चिंतन मेहता आदि शामिल हैं।