सत्ता की हनक में बुरे फंसे BJP MLA केपी त्रिपाठी,कोर्ट ने कटघरे में पेश होने का दिया आदेश
सत्ता का पावर दिखाना रीवा के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी को महंगा पड़ गया है. तीन माह पूर्व सिरमौर जनपद के CO को देख लेने की धमकी ने उन्हें अब अदालत के कटघरे तक पहुंचा दिया है. इस धमकी के बाद सीओ पर जानलेवा हमला हुआ था. जिसमें सीओ एसके मिश्रा बुरी तरह जख्मी हो गए थे. इन अज्ञात हमलावरों के कारण विधायक संदेह के घेरे में आ गए थे. सीओ के अधिवक्ता ने विधायक को इस केस में शामिल करते हुए वाद दायर किया था. जिस पर अदालत ने विधायक के खिलाफ विभिन्न धारारों में मुकदमा दर्ज करने के साथ अदालत में पेश होने का आदेश दिया है.