25 दिसंबर से शुरू होगा ग्वालियर व्यापार मेला,दो हजार दुकानों में होगा कारोबार
ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारियों के लिए खुश-खबरी यह है कि ग्वालियर का व्यापार मेला दो वर्ष के बाद इस वर्ष 25 दिसंबर से लगने जा रहा है। मेला लगाने को लेकर ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के संचालक मंडल की 43वी बैठक उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा की बैठक में ये निर्णय हुआ। बैठक में उद्योग विभाग के आयुक्त पी नरहरि, ग्वालियर-चंबल संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह, एडीजी डी श्रीनिवास वर्मा, ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह वर्चुअली जुड़े ।
व्यापार मेला की घोषणा होते ही व्यापारियों ने शुरू की तैयारियां, इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम लगाने के लिए कंपनियों से चर्चा करेंगे कारोबारी, गाड़ियों पर छूट का इंतजार
ऑटोमोबाइल कारोबारियों का कहना है कि जब तक आरटीओ द्वारा 50% छूट देने की घोषणा नहीं हो जाती, वे मेले में शोरूम बनाने पर विचार नहीं करेंगे।