मुरैना के व्यवसाई शैंकी सिकरवार आत्महत्या मामले में पूर्व डीएसपी महेश शर्मा एवं उनकी पत्नी ममता शर्मा की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार का इनाम घोषित
मुरैना के युवा व्यवसाई यतेंद्र उर्फ शैंकी सिकरवार आत्महत्या मामले में पूर्व डीएसपी महेश शर्मा एवं उनकी पत्नी ममता शर्मा पर डी आई जी चंबल ललित शाक्यवार ने 10- 10 हजार के इनाम की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि बिरला नगर निवासी ममता शर्मा और उनके पति महेश शर्मा के खिलाफ सिविल लाइन थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज है । इसके बाद से ही दोनों पति-पत्नी फरार है । इस सिलसिले में पति-पत्नी की गिरफ्तारी को लेकर मुरैना और ग्वालियर में कैंडल मार्च आदि निकाल कर उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई थी । जिस पर सिविल लाइन थाना प्रभारी विनय यादव द्वारा इनाम घोषित किए जाने का प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक की ओर भेजा गया। गुरुवार को डी आई जी चंबल ललित शाक्यवार (प्रभारी पुलिस अधीक्षक मुरैना) ने दोनों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार का इनाम घोषित कर दिया है।